झारखंड में एथनॉल मिले पेट्रोल की आपूर्ति शिकायत : अशोक सिंह

धनबाद : तेलकंपनियों ने झारखंड में एथनॉल मिले पेट्रोल की आपूर्ति शुरू कर दी है. तेल में मिला एथनॉल पानी के संपर्क में आते ही पानी में बदल जाता है. यही कारण है कि पिछले कुछ दिनों से पेट्रोल पंपों पर तेल में पानी मिलाने का आरोप लग रहा है.

लेकिन पंप संचालकों की इसमें किसी प्रकार की गलती नहीं है. यह कहना है झारखंड पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन का. शुक्रवार को गुरु कृपा शो रूम में प्रेस से बातचीत करते हुए अध्यक्ष अशोक सिंह ने बताया कि तेल कंपनियों ने बगैर तैयारी एथनॉल मिले तेल की सप्लाई शुरू कर दी है.

इससे पहले तेल टैंकर, पंपों के स्टोरेज की सफाई वाटरप्रूफ बनाया जाना चाहिए था. ऐसा नहीं होने के कारण पंप संचालकों पर उंगली उठने लगी है. उन्होंने बताया कि इस संबंध में एसोसिएशन की ओर से तेल कंपनियों को पत्र लिखकर समस्या के समाधान की मांग की है.

शीघ्र निदान नहीं होने की स्थिति में तेल का उठाव बंद करने की चेतावनी दी. मौके पर सचिव शरत दुदानी, कोल फील्ड पेट्रोलियम डीलर्स एसो. के सचिव संजीव राणा, प्राण सिंह, पवन शर्मा सहित काफी संख्या में पंप संचालक मौजूद थे.

Web Title : ETHANOL MIXED PETROL SUPPLYS BY COMPLAINTS OIL COMPANIES