अभिनव एच.आर. कार्यों के लिए बीसीसीएल को किया सम्मानित

धनबाद: एशिया पैसिफिक एचआरएम काँग्रेस द्वारा भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (बीसीसीएल) को अभिनव एच आर कार्यों के लिए सम्मानित किया गया. एक सितंबर को बंगलोर में आयोजित समारोह में देश के चुनिंदा 50 शीर्षस्थ सार्वजनिक क्षेत्रों के उपक्रमों के साथ बीसीसीएल को यह सम्मान प्रदान किया गया.

कंपनी के निदेशक (कार्मिक) बी.के. पंडा ने बंगलोर में एशिया पैसिफिक एचआरएम काँग्रेस द्वारा आयोजित सम्मेलन में यह सम्मान ग्रहण किया.श्री पंडा के कुशल मार्गदर्शन में बीसीसीएल अनेक अभिनव कार्यों के साथ निरंतर नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है.

बंगलोर में आयोजित इस सम्मेलन में भारत कोकिंग कोल लिमिटेड के साथ-साथ एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया, आर्टिफ़िशियल लिंब्स मैनुफैक्चर कार्पोरेशन ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ इंडिया, बीईसीआईएल, बीईएमएल, भारतीय नाभिकीय विद्युत निगम लिमिटेड, सीसीएल, सेंट्रल इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड, कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड, डीआईएमटीएस लिमिटेड, ईसीएल, ईडीसीआईएल (इंडिया) लिमिटेड, रेल-टेल कार्पोरेशन ऑफ इंडिया, आरईसी पावर डिस्ट्रिब्यूशन कंपनी लिमिटेड, सोलर एनर्जि कार्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड तथा एसईसीएल आदि ने भागीदारी की.

Web Title : INNOVATIVE HR BCCL HONORED FOR ACTIONS