बस्ताकोला में सड़क निर्माण के दौरान गैस रिसाव

धनसार : धनबाद-झरिया मार्ग के चौड़ीकरण कार्य के दौरान शुक्रवार रात बस्ताकोला के पास सड़क के नीचे से गैस रिसाव होने से इलाके में अफरातफरी मच गई. घटना के बाद फिलहाल काम को वहां रोक दिया गया है.

बताया जाता है कि कुछ दिन से वहां सड़क चौड़ीकरण का काम किया जा रहा है. इसके लिए सड़क के किनारे जेसीबी की सहायता से गड्ढा किया जा रहा था. इसी क्रम में किए जा रहे गड्ढे से शुक्रवार देर रात को गैस रिसाव होने लगा. इससे अफरातफरी मच गई.

तत्काल स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी बीसीसीएल के वरीय अधिकारियों को दी लेकिन देर रात तक वहां वे नहीं पहुंचे थे. स्थानीय लोगों का कहना है कि बगल में ऐना इस्लामपुर के पास भूमिगत आग के कारण गैस रिसाव होता है. यूं लगता है कि अब आग का दायरा बढ़ते हुए इस मुख्य पथ पर आ गया है. अधिकारियों को इसकी सुरक्षा के प्रति शीघ्र कदम उठाने की आवश्यकता है.

Web Title : GAS LEAK DURING ROAD CONSTRUCTION