एफसीआई कर्मियों ने हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी

धनबाद : एफसीआई कर्मियों के साथ मारपीट करनेवाले ठेकेदार व ट्रांसपोर्टर के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने पर एफसीआई कर्मियों ने अगले 24 घंटे के अंदर पूरे राज्य में हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी है.

17 जुलाई को अनाज गोदाम की जांच करने रांची से आयी टीम के साथ ठेकेदार व उनके गुर्गों ने मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी थी.

यह घटना घटने के बाद बरमसिया स्थित एफसीआई गोदाम में कामकाज उसी दिन से ठप है.

मारपीट की प्राथमिकी धनसार थाना में दर्ज करायी गयी थी, लेकिन आरोपियों पर कार्रवाई नहीं हुई.

एफसीआई कर्मियों में पुलिस द्वारा आरोपियों पर कार्रवाई नहीं किए जाने से भी नाराजगी है.

Web Title : FCI WORKERS WARNED TO GO ON STRIKE