तोपतांची में पुलिस पर गोली चलाने वाले आरोपी दोषी करार

तोपतांची : तोपतांची पुलिस पर जानलेवा हमला मामले में मंगलवार का अपर जिला व सत्र न्यायाधीश अष्टम डीके पाठक की अदालत ने जेल में बंद आरोपी संजय सिंह और पवन सिंह को दोषी ठहराते हुए 10 वर्ष की सश्रम कारावास की सजा सुनाई है.

सजा सुनाने के दौरान अभियोजन की ओर से एपीपी कंसारी मंडल भी मौजूद थे.

बताते चलें कि 12 अक्टूबर 1994 को दुर्गा पूजा की अष्टमी की रात स्टील गेट के समीप झामुमो नेता व पूजा समिति के सचिव मनीन्द्रनाथ मंडल को गोली मार दी गयी थी.

भागते वक्त अपराधियों केा तोपतांची थाना के सामने रोकने की कोशिश की गयी.

अपराधी फायरिंग कर जिप्सी छोड़ कर भाग गए. पुलिस ने भी आत्मरक्षार्थ हवाई फायरिंग की.

पुलिस ने घटना स्थल से राजीव रंजन सिंह, संजय सिंह, जयनेन्द्र सिंह व पवन सिंह, को हिरासत में लिया था साथ ही जिप्सी से दो पिस्टल व गोली बरामद की थी.

मनीन्द्रनाथ मंडल की हत्या के मामले में पवन सिंह पहले से सजा काट रहा है.

Web Title : POLICE FIRING ACCUSED CONVICTED