बकाये वेतन की भुगातन को लेकर माडा कर्मी बैठे धरना पर

धनबाद : बकाये वेतन की भुगतान करने को लेकर माडा कर्मियों का धरना मंगलवार से शुरू हो गया है.

प्राधिकार कर्मचारी संघ के बैनर तले माडा पुनर्गठन अधिनियम को पारित करने, बकाये वेतन का जल्द भुगतान करने और अनुकंपा के लंबित मामलों को जल्द निपटाने की मांग को लेकर कर्मियों ने धरना दिया है.

इस मुद्दे को लेकर आंदोलनकारियों के प्रतिनिधिमंडल ने माडा प्रबंधन को पत्र सौंपा है.

मांग जल्द पूरा नहीं होने की स्थिति में संघ ने अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी है.

 

Web Title : MADA EMPLOYEES SAT OVER DHARNA FOR PENDING SALARY