फेसबुक से दोस्ती करना पड़ा महंगा

धनबाद : धनबाद के एसएसएलएनटी महिला कॉलेज की एक छात्रा को फेसबुक पर अंजान युवक से दोस्ती करना महंगा पड़ा.

युवक ने अश्लील तस्वीर के जरिए ब्लैकमेल कर छात्रा का कई दफे शारीरिक शोषण किया.

पूरी घटना की शिकायत छात्रा ने महिला थाने में खुद की. शिकायत पर कार्रवाई करते हुए महिला पुलिस ने उसी अंदाज में युवक से फेसबुक पर दोस्ती कर युवक को अपने जाल में फंसाया और धनबाद बुलाकर स्टेशन परिसर से गिरफ्तार कर लिया.

उस लड़के ने छात्रा का कई तस्वीर लेकर उसे ब्लेकमेल करना शुरू कर दिया था.

महिला थाना की एएसआई ने छात्रा की दोस्त बन कर उस लड़का को कॉल किया और उसे कहा की छात्रा काफी परेशान है और वह उनसे मिलना चाहती है.

जैसे ही लड़का छात्रा से मिलने पंहुचा पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.

 

 

Web Title : FACEBOOK FRIENDS WITH UNKNOWN YOUNG MAN WAS DEARLY BLACKMAIL