गर्ल्स हॉस्टल में महिला थाना ने की रेड

धनबाद : चाइल्ड वेलफेयर सोसायटी की शिकायत पर हाउसिंग कॉलोनी स्थित इंदु गर्ल्स हॉस्टल में महिला थाना ने रेड किया.

सोसायटी को इस हॉस्टल में दो छोटे—छोटे बच्चों से काम करवाये जाने और उनके साथ मारपीट की सूचना मिली थी.

महिला थाना को इसकी सूचना मिलने के बाद दो कॉन्स्टेबल के साथ सोसायटी की संचालिका नीता सिन्हा खुद भी हॉस्टल पहुंची.

हालांकि काफी खोज करने के बाद भी वहां काम करते हुए बच्चे नहीं मिले.

वहीं हॉस्टल के संचालक राहुल ने कहा कि बच्चों से यहां काम नहीं कराए जाते, एक साजिश के तहत उन्हें बदनाम करने के लिए रेड कराया गया है.

Web Title : WOMEN POLICE STATION

Post Tags:

girls hostel