फहीम के भांजे बंटी खान ने मांगी सुरक्षा

धनबाद : विगत तीन  अक्टूबर को  देर रात  धनबाद के बैंकमोड थाना इलाके में गैंग्स ऑफ़ वासेपुर के नाम से चर्चित वासेपुर में फहीम खान के भांजे बंटी के सहयोगी  मुस्तफा उर्फ़ विक्की पर गोलीबारी के बाद अब पुलिसिया कार्यवाई पर ऊँगली उठाते हुए बंटी खान ने पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई  है.

बंटी ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा की अगर अब तक फहीम गुट  के दुआरा  किसी घटना को अंजाम दिया जाता तो पुरे वासेपुर को पुलिस छावनी में तबददिल  कर दिया जाता है लेकिन जब टुन्ना खान गुट के तरफ से  गोलियां बरसाई गयी है तो पुलिस किसी भी अभियुक्त को गिरफतार करने की जहमत नही उठा रही है.ऐसे में वो एक बार फिर से हमला कर सकते हैं जिसके कारण पुलिस को उन्हें सुरक्षा देनी चाहिए

Web Title : FAHIM KHANS NEPHEW BUNTY SOUGHT PROTECTION