पुलिस के खिलाफ आमरण अनशन

चंदनकियारी : चंदनकियारी प्रखंड  के अडिता के रहने वाले इमामुद्दीन आंसारी ने चंदनकियरी पुलिस के खिलाफ सोमवार से बरमसिया ओपी के समक्ष  अनिश्चित कालीन आमरण अनसन की शुरुआत की है.

अंसारी ने पुलिस पर झूठे मुक़दमे में फंसाने का आरोप लगाया है और इस मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है. वंही उन्होंने अनशन के दुसरे दिन भी किसी प्रशासनिक अधिकारी द्वारा अनशनकारी की कोई सूद नहीं लिए जाने को भी निंदनीय बताया    

Web Title : INDEFINITE FAST AGAINST POLICE