शहर में कल गुल रहेगी बिजली

धनबाद : सात अक्तूबर को सुबह आठ से दोपहर ढाई बजे तक शहर में बिजली गुल रहेगी. इस दौरान डीवीसी की ओर से मेंटेनेंस का काम किया जायेगा. डीवीसी के अधीक्षण अभियंता विवेक रस्तोगी ने बताया कि दुर्गा
पूजा को देखते हुए बुधवार को मेंटेनेंस का काम चलेगा. गोधर-1 व 2 फीडर में शट टाउन लिया जायेगा. इससे बैंक मोड़, हीरापुर व भूली आदि क्षेत्र प्रभावित रहेंगे.

विवेक रस्तोगी ने दावा किया है कि पिछले चार दिनों से धनबाद को 22 से 24 घंटे बिजली की आपूर्ति की जा रही है. डीवीसी का जेनेरेशन 2600 हो रहा है. इसके बावजूद धनबाद को बिजली में कोई कटौती नहीं की जा रही है. बिजली बोर्ड के इंफ्रास्ट्रक्चर की कमी के कारण उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली नहीं मिल पाती है.

इधर, बिजली बोर्ड के कार्यपालक अभियंता ने भी माना कि डीवीसी से अच्छी बिजली आपूर्ति हो रही है. तकनीकी कारणों से कुछ फीडरों में बिजली काटी जाती है. दुर्गापूजा को देखते हुए कई फीडरों में मेंटेनेंस का काम चल रहा है. इसके कारण लोड शेडिंग की जाती है.
 

Web Title : TOMORROW POWER SUPPLY WILL BE INTERRUPTED IN DHANBAD CITY