जेडी कुमार्स मेडिकल स्टोर में लगी आग

झरिया : झरिया मेन रोड स्थित जेडी कुमार्स थोक व खुदरा मेडिकल स्टोर में मंगलवार की रात भीषण आग लग गई. अग्निशमन विभाग की टीम ने चार घंटे की मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया.

आग देख आसपास के लोग जाग गये और अग्निशमन विभाग, झरिया पुलिस व दुकान संचालक लव कुमार कामरा के परिजनों को जानकारी दी. संचालक लव कुमार कामरा का कहना है कि लगभग तीस लाख रुपये का नुकसान हुआ है.

इसकी शिकायत झरिया पुलिस से की है. आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है. पुलिस छानबीन कर रही है. बीमा कंपनी की टीम ने भी दुकान का निरीक्षण किया. टीम भी नुकसान का आकलन कर रही है.

तत्काल रौनक, सुबोध व राजकुमार अग्रवाल ने पुलिस और अग्निशमन विभाग को सूचना दी. आग से कंप्यूटर, सीसीटीवी कैमरा, लैपटाप, एलक्ष्डी स्क्रीन, फर्नीचर, दवा के कार्टन, जरूरी दस्तावेज आदि जल गये. आग ने चार कमरों को अपनी चपेट में ले लिया.

Web Title : FIRE JD KUMAR MEDICAL STORE