डीआरएम कार्यालय परिसर में पुष्प प्रदर्शनी

धनबाद : धनबाद रेल मंडल कार्यालय उद्ययान में रेलवे की ओर से पुष्प प्रदर्शनी 2017 का आयोजन हुआ. उदघाटन डीआरएम मनोज कृष्ण अखौरी ने फीता काटकर किया. इस अवसर पर रेलवे के तमाम अधिकारी अपने परिवार के साथ उपस्थित हुए एवं फुलो का आनंद उठाया.

इस बाबत डीआरएम ने कहा कि फुल सभी के जीवन में महत्वपूर्ण स्थान रखती है. फुल ही है जो हम सभी के जीवन में कई रंग भरती है. इस तरह के पुष्प प्रदर्शनी प्रतियोगिता फुलों की बागवानी करने की ओर प्रोत्साहित करती है. इस पुष्प प्रदर्शनी में संस्थागत एवं व्यक्तिगत दोनो तरह के प्रतिभागियों की प्रदर्शनी लगायी गयी थी. निर्णायक मंडली के द्वारा जिनके बागवानी बेहतर पायी गयी उन्हे पुरस्कृत भी किया गया.

Web Title : FLOWER SHOW IN DRM OFFICE PREMISES