जनवादीपार्टी की हुई बैठक

धनबाद : जनवादीपार्टी (सोशलिस्ट) की झारखंड इकाई की बैठक सोमवार को बैंक मोड़ में हुई. इसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ संजय सिंह चौहान ने झारखंड की सामाजिक असमानता पर गहरी चिंता व्यक्त की. इस दौरान यहां के पिछड़े, दलित, गरीब और मजदूरों की मौजूदा स्थिति पर चर्चा की गई. बैठक में घोषणा की गई कि पार्टी सूबे की सभी 81 सीटों पर प्रत्याशी उतारेगी.

इस संबंध में पार्टी समानांतर विचारधारा वाले दलों से गठबंधन पर भी विचार कर रही है. बैठक में एसपी चौहान, हकीमुद्दीन अंसारी, अहमद हुसैन अंसारी, हीरालाल चौहान, झरीलाल नोनिया, भोला सिंह, देशराज, चंद्रशेखर आर्या, हेमराज चौहान आदि मौजूद थे.

Web Title : MEETING HELD OF JANWADI PARTY