पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी सीजीएम कोर्ट में किया आत्मसमर्पण

धनबाद : वर्ष 2014 के आचार संहिता मामले में पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी मंगलवार को धनबाद सीजीएम कोर्ट में आत्मसमर्पण किया.

कोर्ट ने उन्हें सरेंडर करने के बाद स्थाई जमानत दे दी.

बताते चलें कि 2014 में बाघमारा के पोलो ग्राउंड मे आयोजित एक सभा में उनका हेलीकॉप्टर ३ बजे के बाद उतरा था जबकि सभा की अनुमति ३ बजे तक की ही थी.

इस वजह से उनपर आचार संहिता का मामला दर्ज किया गया था.

इस मामले में बाबूलाल के अलावे पूर्व विधायक डॉ सबा अहमद सहित कुल दस लोगों को आरोपी बनाया गया था.

मामले की अगली सुनवाई की तिथि दस अगस्त मुक़र्रर की गयी है.

पेशी के बाद बाबूलाल मरांडी ने धनबाद में विस्थापितों की समस्या और आउटसोर्सिंग में स्थानीय लोगों को रोजगार नहीं मिलने की समस्या को गंभीर बताया.

वे इन समस्याओं को लेकर आंदोलन जारी रखेंगे.

Web Title : FORMER CHIEF MINISTER BABULAL MARANDI SURRENDERED IN CGM COURT