जीजीसीईटी स्कूल में डिजिटल वेलनेस क्विज़ प्रतियोगिता आयोजित

धनबाद : जीजीसीईटी सेंट जेवियर्स इंटरनेशनल स्कूल में डिजिटल वेलनेस आॅन-लाईन चैलेंज क्विज़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.

इस क्विज़ का मकसद विद्यार्थियों में डिजिटल जागरूकता लाना, साईबर थ्रेट व साईबर क्राईम से अपने कम्प्यूटर को बचाने हेतु साईबर सेफ्टी की जानकारी हासिल करना, इंटरनेट चलाते समय प्रलोभन भरे विज्ञापनों से बचने का उपाय प्राप्त करना, व्यक्तिगत सूचना प्रदान करते समय बरती जाने वाली सावधानियों की जानकारी प्राप्त करना था.

इस अवसर पर स्कूल के प्राचार्य रवि प्रकाश तिवारी ने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि इस कार्यक्रम से पल भर में देश व दुनिया की जानकारी प्राप्त आसान होगा.

अपने डिजिटल लाॅकर को आॅपरेट कर छात्र-छात्राएँ अपने प्रमाण पत्रों को सुरक्षित रख सकेंगे.

जरूरत पड़ने पर सरकारी व गैरसरकारी विभागों के साथ इसे साझा भी कर सकेंगे.

डिजिटल इंडिया कार्यक्रम लाखों युवाओं के लिए औद्योगिक व प्रोफेसनल स्किल डेवलप करने का सुनहरा अवसर है.

 

Web Title : QUIZ COMPETITION HELD ON DIGITAL WELLNESS IN GGCET SCHOOL