बनाई हत्या की योजना, हिरासत में

धनबाद : धनबाद में एक व्यक्ति की हत्या की योजना बनाते चार युवक धनबाद पुलिस के हत्थे चढ़ गए. जिसमें एक युवक नई दिल्ली कॉलोनी धनसार का रहने वाला है. पुलिस टीम चारों युवकों से पूछताछ कर रही है.

पुलिस सूत्रों का कहना है कि चारों युवक मिल कर धनबाद में एक व्यक्ति की हत्या करने वाले थे. इससे पहले पुलिस को भनक लग गई. टीम ने पहले धनसार के युवक को पकड़ा. फिर उसकी निशानदेही पर बारी बारी से तीन और लोगों को धर दबोचा. सभी से देर रात तक पूछताछ की जा रही है.

 

Web Title : FOUR YOUNG BOY WERE CAUGHT MURDER PLAN