सुविधा नहीं तो टैक्स नहीं

धनबाद : लाहबनी धैया की आक्रोशित जनता नगर निगम के विरोध में सड़को पर उतरकर नारेबाजी की एवं सुविधा नही तो टैक्स नही का नारा लगाया. सुविधा नही मिलने पर आने वाले दिनो में टैक्स नही देने की भी चेतावनी दी गई. यहां कि महिलाओ व पुरूषों ने बताया कि अक्सर बरसात में नाली भरकर उसका पानी सड़को पर आ जातमा है कई बार तो नाली का पानी घरों में भी प्रवेश करता है निगम में कई बार इस तरह की शिकायत करने के बाउजुद किसी तरह की कारवाई नही कि जाती.

मुहल्ले के लोगो ने स्थानीय पार्षद की भूमिका पर भी सवाल उठाया. स्थानीय निवासी अतुल कुमार झा ने बताया की पार्षद भी हमारी बातों को नही सुनता निगम लगातार टैंक्स में बढ़ोतरी कर रहा है जब्कि सुविधा के मामले में कोई काम नही हो रहा उन्होने कहा कि जल्द ठोस पहल निगम के द्वारा नही कि गई तो मुहल्ले के लोग टैक्स देना बंद कर देंगे साथ ही सड़क पर उतरकर जोरदार आन्दोलन किया जायेगा.

 

Web Title : PEOPLE SHOUTED SLOGANS AGAINST THE MUNICIPAL CORPORATION