निःशुल्क अस्थमा जांच शिविर का आयोजन

धनबाद : सरायढेला स्थित मां करूणामयी मेडिसीन सेंटर में डॉ. नंदिनी विश्वास द्वारा सिप्ला कंपनी की ओर से आज निःशुल्क अस्थमा, दमा जांच शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में लोगों को अस्थमा से बचने के लिए जागरूक भी किया गया. जांच में हर 10 मरीज में 7 अस्थमा से पीड़ित पाये गये.

बताया गया कि फेफड़े के हवा नली में सूजन और सिकुड़न होने से सांस रोग दमा या अस्थमा की शिकायत होती है. इसके लक्षण दम फूलना, सोते समय सीटी जैसी आवाज आना, बार-बार खांसी के साथ कफ आना और धूल-धुआं, परफ्यूम, मशाला इत्यादि के संपर्क में आने से सांस लेने में तकलीफ होना है.

इससे बचाव के लिए मास्क का प्रयोग तथा प्रदूषित स्थानों पर रहने से बचना चाहिए. जांच कराने वाले मरीजों में राकेश दास, बासुकीनाथ सिंह, उर्मिला प्रसाद, श्वेता कुमारी, निर्मला देवी, असीम नंदी, तब्बसुम परवीन, सिया देवी, पंकज महतो व अन्य शामिल थे. मौके पर श्यामल दास, सिप्ला कंपनी के पवन कुमार व अन्य मौजूद थे.

 

 

Web Title : FREE ASTHMA CHECKUP CAMP AT SARAYDHELA