योग दिवस पर प्रभात फेरी

धनबाद : नगदा बस्ती महुदा की एक छोटी सी बस्ती हैं, जहाँ समाधान के छोटे-छोटे बच्चे शिक्षा की अलख जगाते हुए प्रभात फेरी निकालें. कभी ये भी विद्यालय नहीं जाया करते थे, पर आज ये सभी छात्र -छात्रा स्कूल जाते हैं. इतना ही नहीं ये छोटे छोटे बच्चे अक्सर खेल कूद के मध्यम से वैसे छात्रों को पढ़ने के लिये प्रेरित करते हैं जो आज तक स्कूल नहीं गयें. नगदा बस्ती में समाधान अजय जी के नेतृत्व में चलाई गई.

Web Title : MORNING MARCH ON YOGA DAY