योग दिवस पर योगमय हुआ भूली इम्पेरियल स्कूल

भूली : अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर भूली इम्पेरियल स्कुल में योग शिविर का आयोजन किया गया. इस अवसर पर क्रीडा भारती के डॉ ललन सिंह मुख्य रूप से उपस्थित थे.

कार्यक्रम में विद्यालय के योग शिक्षक महादेव सिंह ने सभी विद्यार्थियों और शिक्षको को यागाभ्यास कराया. कार्यक्रम में प्राचार्य शैलेन्द्र कुमार सिंह ने योग हमारी मानसिक क्षमता को बढाता है.

विद्यालय के तपन कुमार ने कहा की योग बीमारियों का नाश करने के साथ हमारे बौधिक क्षमता को बढाता है. इस अवसर पर अजित कुमार, अंजलि दास, संगीता श्रीवास्तव, साविस्ता साहिन, अनामिका झा, राजिव अग्रवाल, सहित पूरा विद्यालय परिवार मौजूद था.

Web Title : YOGA DAY WAS FORGOTTEN ON THE YOGIC IMPERIAL SCHOOL