गवाही से रोकने और मारपीट मामले में प्राथमिकी दर्ज

धनबाद : धनबाद कोर्ट में गवाही देने से रोकने और मारपीट करने का मामला शंकर रवानी की पत्नी दो अन्य दो लोगों पर दर्ज किया गया है. जानकारी के मुताबिक केंदुआ का रहने वाला सन्नी कुमार वर्मा नागमणि फाइनेंस कंपनी पर दर्ज एक मुकदमा में गवाही देने आया था.

आरोप है कि कोर्ट में पहले से मौजूद शंकर रवानी की पत्नी बालिका देवी ने उसके साथ मारपीट की और छेड़खानी का आरोप लगाते हुए पकड़ कर धनबाद थाना में पुलिस के हवाले कर दिया. वहीं सन्नी द्वारा घटना की पूरी जानकारी दिए जाने के बाद पुलिस ने बालिका के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज किया.

Web Title : FIR ON PREVENT TESTIMONY AND ASSAULT