गायब हुई नवविवाहिता, कोई सुराग नहीं

धनबाद : धनबाद स्टेशन स्थित बस स्टैंड से सोमवार को गायब हुई नवविवाहिता का कोई सुराग नहीं मिला है. उसका मोबाइल नंबर बंद मिल रहा है. मंगलवार को एक बार रिंग हुआ, पर फिर बंद हो गया. दीपक नामक युवक पर संदेह जताया जा रहा है, जो पलामू का ही रहने वाला है. पति के मुताबिक, ट्रेन में पत्नी ने तीन-बार एक नंबर पर बात की थी, पर पूछने पर कुछ नहीं बताया. पति उदय के मुताबिक, पत्नी अंजलि ने उससे कहा था कि वह उसे पसंद नहीं. जानकारी मिलने के बाद विवाहिता के पिता उनके परिजन भी मंगलवार को धनबाद पहुंचे.

पति-पत्नी जैसा नहीं था संबंध

उदयके मुताबिक, शादी के तीन महीने बाद भी दोनों के बीच पति-पत्नी जैसा संबंध नहीं था. कुछ दिनों तक पत्नी साथ रही, पर हमेशा दूर रही. उदय ने कहा कि उसने कहा भी कि अगर किसी लड़के से प्रेम करती है, तो उससे उसकी शादी करवा देगा.

Web Title : NEWLY MARRIED WOMAN MISSING