निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन

धनबाद : श्रीनारायण स्वयं सेवी संस्था ने मनईटांड़ छठ तालाब के समीप निशुल्क शिविर लगाकर करीब 180 मरीज के आंखों की जांच की.

आसनसोल के नयन आई अस्पताल के चिकित्सक डॉ. असलम शेख व उनकी सहयोगी टीम ने नेत्र परीक्षण किया तथा मरीजों को उचित परामर्श दिए.

संस्था के सचिव हीरा साव ने बताया कि जरूरतमंदों के लिए हर साल शिविर लगाया जाता है.

शिविर में नेत्र जांच के साथ-साथ, रक्तचाप, सुगर की जांच भी की गई.

आयोजन को सफल बनाने में सुधांशु शेखर, धर्म सिंह, बॉबी पांडेय, मन्टु अग्रवाल, ओम सिंह, दीपक गुप्ता, मुन्ना सिंह, राजेन्द्र साव, जगदीश साव, सुरेश साव, दिलीप रवानी आदि का सराहनीय योगदान रहा.

Web Title : FREE EYE CHECK UP CAMP ORGANIZED