निःशुल्क नेत्र जाँच शिविर का आयोजन

धनबाद : ईदगाह मस्जिद के सदर मुनीर अहमद खान की तरफ से लगातार 35 वां आई केम्प लायंस क्लब और नेत्र अस्पताल चिरकुंडा के सहयोग से आयोजित किया गया. जिसमे डॉक्टर सूर्याकांत और उनकी टीम ने तकरीबन 300 लोगो का जाँच किया. मरीजो का मुफ़्त में इलाज़ करने के साथ उन्हें दवाई भी दी गयी.

 जाँच के बाद तकरिबन 30 लोगो को मुफ़्त में ऑपरेशन के लिये बस द्वारा चिरकुंडा अस्पताल ले जाया गया. इस आई केम्प को पूर्ण रूप से सफल बनाने में ग्यास खान, जावेद खान, अनम खान, रहीम, जावेद ,राईन ,शमीम खान असरफ, मज़हर उल हक़, कमल, मनोज और रेयाज़ खान का योगदान रहा. 

Web Title : FREE EYE CHECK UP CAMP RUN AT CHIRKUNDA