प्रसाशन के सहयोग से सुलझाया गया दो पक्षो का विवाद

धनबाद : नाली का पानी नदी में बहाने को लेकर देर रात दो पक्षो में हुए आपसी विवाद को समाजिक लोगों के सहयोग और प्रसाशन के पहल से सुलझाया गया. मौके पर पहुंचे डीएसपी मनीष कुमार ने दोनों ओर के लोगों को बुला कर मामला शांत कराया. मौके पर इन्स्पेक्टर थाना प्रभारी के अलावा समाजिक कार्यकर्ता चुन्ना यादव, उत्तम मुखर्जी, राजेश स्वर्णकार, धनंजय नंदन, श्रीकंत चटर्जी, राखी पटवा, पंकज सोनार, विरेन महतो, अनुराग बजरंगी, शंकर भगत, कैलाश लाला, सुभाष डे उपस्थित थे.

मालुम हो के शनिवार की रात को पार्षद विनोद गोस्वामी के द्वारा राजबाड़ी के पास कतरी नदी को बंधवाने और नाले के पानी को नदी में गिरवाने को लेकर केवट टोला, सोनार टोला के ग्रामीणों ने विरोध कर दिया जिसके बाद रवानी टोला के लोग नदी को बाँधने का समर्थन करने से दोनों पक्षो में विवाद बढ़ गया और बात मार-पीट में बदल गयी थी.

Web Title : TWO GROUPS DISPUTE SETTLED BY INITIATIVE OF POLICE ADMINISTRATION