भूली कांग्रेस कमिटि के सचिव बनाये जाने पर दी बधाई

धनबाद : भूली नगर कांग्रेस कमिटी के पदाधिकारियो की एक बैठक बुधवार को भूली एमपीआई हॉल में हुई. बैठक के दौरान भूली नगर के दिनेश यादव एवं गंगा बाल्मीकी को जिला कांग्रेस कमिटि का सचिव बनाये जाने पर उन्हे बधाई दी गई. साथ ही

पार्टी के जिला अध्यक्ष ब्रजेन्द्र प्रसाद सिंह को भी भूली नगर कांग्रेस कमिटी ने बधाई दी है जिन्होने भुली नगर कांग्रेस कमिटि के दिनेश यादव एवं गंगा बाल्मीकी को सचिव बनाकर भूली कार्यकर्ताओं के मनोबल को बढाया है. बैठक में मुख्य रूप से सीता राणा, अजय किशोर नारायण, नौसाद खान, दीपक कुमार, राजेन्द्र वर्मा, असमंजय पांडेय, बबन पासवान, अनीता देवी, सायना बानो, ब्रजेश कुमार, गुडडु खान, संजय आदि उपस्थित थे.

Web Title : GANGA BALMIKI BECAME SECRETARY OF BHULI CONGRESS COMMITTEE