क्रिसमस मिलन समारोह का आयोजन

धनबाद : संत अंथोनी चर्च के सभागार में रविवार को क्रिसमस मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इस मौके पर जिंगल बेल जिंगल बेल जिंगल आल वेल संगीत से सभागार गूंज उठा. इस मौके मंच संचालन करते हुए श्रीमती स्टेला गिद्ध ने कहा अंधकार में भटकने वाले लोगों ने एक महती ज्योति देखी है. अंधकारमय प्रदेश में रहने वालों पर ज्योति का उदय हुआ है.

इस मौके पर सांता बने तरुण बेंजामिन ने बच्चों के बीच गिफ्ट एवं मिठाई के साथ-साथ खुशी का संदेश बांटा. धन्यवाद ज्ञापन फादर आमतुस कुजूर ने किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में ठाकुर हांसदा, दिलीप खोया, ललित खालखो एवं शिशिर प्रभात तिर्की का सक्रिय योगदान रहा.

Web Title : GET TOGETHER CEREMONY HELD ON THE OCCASION OF CHRISTMAS