कोयला भवन में मनाया गया सद्भावना दिवस

धनबाद : बीसीसीएल के कोयला भवन में पूर्व पीएम राजीव गांधी की जयंती सद्भावना दिवस के रूप में मनाई गई. इस अवसर पर निदेशक वित्त अमिताभ साहा की अध्यक्षता में अधिकारियों कर्मचारियों ने प्रतिज्ञा ली कि हम जाति, सम्प्रदाय, क्षेत्र, धर्म अथवा भाषा का भेदभाव किए बिना सभी भारतवासियों की भावनात्मक एकता और सदभावना के लिए कार्य करेंगे तथा हिंसा का सहारा लिए बिना सभी प्रकार के मतभेद बातचीत और संवैधानिक माध्यमों से सुलझाएंगे.

 महाप्रबंधक डीए यादव ने उपस्थित समूह को हिंदी अंग्रेजी में शपथ दिलाई. इसके पूर्व उप महाप्रबंधक केके सिंह ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के जीवन पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि बीसीसीएल के सभी क्षेत्रों में 20 अगस्त से 3 सितंबर तक साम्प्रदायिक सौहार्द पखवारा मनाया जा रहा है.

सदभावना दिवस के अवसर पर यूके गुप्ता, आरडी राय, केके सिंह, एस सूद, बी सिंह, आरआर प्रसाद, संतोष सिन्हा, अमित भूषण के अलावा कई अधिकारी -कर्मचारी उपस्थित थे. 

Web Title : GOODWILL DAY CELIBRATED IN KOYLA BHAWAN