ग्रीन परमिट की राशि की बाध्यता समाप्त करने की मांग

धनबाद : धनबाद जिला चेम्बर ऑफ कॉमर्स का पांच सदस्य शीर्ष मंडल धनबाद जिला वाणिज्य-कर के ज्वाइंट कमीश्नर शिव चंद्र भगत से मिला एवं उन्हे मांगो का प्रतिवेदन सौंपा. चेम्बर ने शिव चंद्र भगत के समक्ष ग्रीन परमिट की राशि की बाध्यता समाप्त करने की मांग रखी. प्रतिनिधियो ने समस्याओ की ओर विभाग का ध्यान आकृष्ट कराते हुए बताया कि वर्तमान परिस्थिति में व्यापार करना कठिन हो गया है विभाग द्वारा सी फार्म उपलब्ध नही होने से व्यापारी माल नही मंगा पा रहे है.

विभाग के इस नियम से दो नं का कारोबार बढ़ेगा वही राज्य सरकार को राजस्व की हानि होगी. प्रतिनिधि मंडल की मांगो को गम्भीरता से लेते हो ज्वाइंट कमीश्नर ने ग्रीन परमिट की राशि को तीन गुणा बढ़ाने पर विचार करने सहित अन्य समस्याओ को रांची मुख्यालय तक पहुंचाने का भरोसा दिया. प्रतिनिधि मंडल में जिला अध्यक्ष राजेश गुप्ता, सुरेन्छ्र अरोड़ा, सुरेश अग्रवाल, अशोक अग्रवाल, संजय लोधा आदि शामिल थे.

 

Web Title : GREEN PERMIT AMOUNT OF OBLIGATION SOUGHT TO END