एचई स्कूल में जल प्रदुषण पर विज्ञान प्रदर्शनी

धनबाद : धनबाद के एचई स्कूल में राष्ट्रिय माध्यमिक अभियान के तहत जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. प्रदर्शनी में बच्चो ने विज्ञान के सिद्धांत पर बने कई मॉडल प्रस्तुत किये.

प्रदर्शनी का विषय था जल प्रदूषण और इसकी सुरक्षा. जिले के कई स्कूलों के छात्र छात्राओ ने विज्ञान प्रदर्शनी में भाग लेकर मॉडल के माध्यम से जल प्रदूषण और जल के संरक्षण पर विचार रखे.

प्रदर्शनी को  देखने आये अतिथि और निर्णायक मण्डली ने बच्चों की बने मॉडल को काफी सराहते हुए उन्हें भविष्य का साइंटिस्ट बताया.

उन्होंने बयाया की इस तरह के आयोजनों से बच्चों के मानसिक विकास में काफी तेजी होती है. बच्चो की विज्ञान की और रूचि बढ़ना ये बताता है की आगे चलकर ये नन्हे वैज्ञानिक बड़े वैज्ञानिक बनकर उभरेंगे

Web Title : HE SCHOOL SCIENCE EXHIBITION ON WATER POLLUTION