हेल्प एक कोशिश (एनजीओ) ने किया लिगल सेल का गठन


धनबाद : हेल्प एक कोशिश (एनजीओ) ने पीडि़त आम जनता को न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया है और पाथरडीह चासनाला की विधवा महिला को तत्काल 5000 की सहायता राशि देकर संस्था ने इसकी पहल भी कर दी है.

मंगलवार को धनबाद परिषदन में प्रेस वार्ता आयोजित कर संस्था के संरक्षक मयूर शेखर साह , महेन्द्र सिंह राज्यपाल , मो. सरिउद्धीन अंसारी , सुमीत कश्छप ने बताया कि संस्था का एक मात्र उड्ढेश्य आम आदमी को मदद करना है जो व्यक्ति कानूनी लड़ाई लड़ने में अक्ष्म है उन्हे कानुनी मदद करना है और इसके लिए संस्था ने लिगल टीम भी गठित कर ली है.

जो पीडि़तो के हक अधिकार के लिए कानूनी लड़ाई लड़ेगी . उन्होने बताया शीला देवी के पति लोयाबाद निवासी शंकर प्रसाद ने दिल्ली में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी जिसपर एतराज जताते हुए शीला के परिजनो ने आत्महत्या का मामला थाने में दर्ज कराया था.

पदाधिकारियों ने बताया की इस मामले में संस्था कानूनी लड़ाई लड़ेगा. साथ ही संस्था गरीब असहाय पीडि़तो को उनके ईलाज मेे भी मदद करेगा. ईलाज के लिए दिल्ली जैसे बड़े शहरो के उच्च कोटि के अस्पतालो में भी भेजने की सूविधा दी जायेगी.

Web Title : HELP : A TRY (NGO) UNIFIED A LEGAL CELL