हिन्दुस्तान पेट्रोलियम द्वारा लगाया गया स्वास्थ्य जांच शिविर

बरवाअड्डा : तेल एवं गैस संरक्षण सप्ताह के तहत हिन्दुस्तान पेट्रोलियम की ओर से बुधवार को खरनी मोड़ के समीप आदित्या मल्टिकॉम प्राइवेट लिमिडेट में ट्रक, ऑटो, टैक्सी चालकों के लिए अभिविन्यास व स्वास्थ्य जांच शिविर कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

मौके पर हिन्दुस्तान पेट्रोलियम के एरिया सेल्स मैनेजर बोकारो आनंद कुजूर व आइएंडसी दिनेष कुमार ने चालकों एवं ट्रांसर्पोटरों को प्रोजेक्टर के माध्यम से तेल संरक्षण एवं गैस संरक्षण,गाड़ी का रख-रखाव, इंधन का उपयोग, गाड़ी चलाने के दौरान गियर सिफ्टिंग आदि के बारे में जानकारी दिया. मौके पर डॉ. आरसी चौधरी ने 50 चालकों का स्वास्थ्य जांच किया गया.

इस संबंध में श्री कुजूर ने बताया कि हिन्दुस्तान पेट्रोलियम की ओर 16 जनवरी से 31 जनवरी तक तेल एवं गैस संक्षरण पखवारा मनाया जा रहा है. चालकों को इंधन के महत्व को समझाते हुए इसके बचत के बारे में विशेष रूप से जानकारी दी गयी. मौके पर पंप के मालिक सतीश कुमार सिंह, प्रबंधक पंचानन पांडेय, विनय चौधरी, संजय मिश्रा, शशि कुमार, मोहन कुमार समेत दर्जनों चालक, खलासी मौजूद थे.

Web Title : HEALTH CHECKUP CAMP IMPOSED BY HINDUSTAN PETROLEUM