मेयर मांगे माफी तभी टूटेगी हड़ताल : निगम कर्मचारी संघ

धनबाद : नगर निगम में कार्यरत कर्मीयो का हड़ताल दुसरे दिन भी जारी है, लोकल बाडिज कर्मचारी संघ के बैनर तले आन्दोलन पर डटे निगम कर्मीयो की अगुवाई कर रहे संघ के महामंत्री गणेश दिवान ने मांग की है कि मेयर चन्द्र शेखर अग्रवाल लिखित रूप में आश्वासन दे कि आगे से कर्मीयो के साथ बदसुलकी की घटना की पुर्णावृति नही होगी.

सामूहिक रूप से माफी मांगे तभी हड़ताल वापस लिया जायेगा और कर्मी वापस काम पर लौट जायेंगे, अन्यथा कर्मी अपने अनिश्चित कालीन हड़ताल पर बने रहेंगे. विदित हो कि निगम कार्यालय में कार्यरत जुनियर इंजीनियर भगवान तिवारी और कंप्यूटर ऑपरेटर प्रीतम कुमार के साथ मंगलवार की शाम मेयर और उनके समर्थकों के द्धारा कथित तौर पर गाली गलौज की बात सामने आई थी.

कर्मचारियों का आरोप है कि मेयर और उनके गुर्गों ने पहले जुनियर इंजीनियर भगवान तिवारी के साथ गाली गलौज की और जब ऐसे में बीच बचाव के लिए कंप्यूटर ऑपरेटर प्रीतम कुमार पहुंचा तब मेयर समर्थकों ने उसके साथ भी गली गलौज और धक्का मुक्की की.

बुधवार को हड़ताल तोड़वाने के लिए अधिकारियो के साथ कर्मीयो की दो राउण्ड वार्ता भी कराई गयी, जो कि बेनतीजा रही. चर्चा है कि आज पुनः वार्ता कराकर कर्मीयो का हड़ताल समाप्त कराने की कोशिश की जा रही है हड़ताली कर्मीयो के समर्थन में धनबाद जिला कांग्रेस पार्टी भी कुद पड़ा है.

Web Title : IF MAYOR EXEMPTION THEN STRIKE WILL BE STOP