पूर्व डीएलएओ की जमानत अर्जी पर सुनवाई

धनबाद : करोड़ों रुपये के जमीन मुआवजा घोटाला में जेल में बंद धनबाद के तत्कालीन भू-अर्जन पदाधिकारी उदयकांत पाठक की ओर से दायर जमानत अर्जी पर सुनवाई सोमवार को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी संजय
कुमार सिंह की अदालत में हुई. अदालत ने पुलिस को 9 अक्तूबर को अदालत में केस डायरी प्रस्तुत करने का आदेश दिया.

बैंक मोड़ के इंस्पेक्टर अलीमुद्दीन ने उन्हें रांची से गिरफ्तार कर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में पेश किया था. अदालत ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया था. विदित हो कि करीब 20 करोड़ रुपये के मुआवजा घोटाले की प्राथमिकी उपायुक्त कृपानंद झा के आदेश पर तत्कालीन जिला भू-अर्जन पदाधिकारी नारायण विज्ञान प्रभाकर ने दर्ज करायी थी.

Web Title : HEARING COURT SESSION OF FORMER DLO FOR BAIL APPLICATION