धनबाद में खुलेगा निगरानी थाना

धनबाद : धनबाद में निगरानी थाना और एसपी कार्यालय शीघ्र ही खुलने वाला है. अभी सिर्फ रांची में एक थाना है. रांची में ही डीएसपी, एसपी आईजी कार्यालय है. आने वाले दिनों में धनबाद समेत राज्य के विभिन्न जिलों में सात निगरानी थाने खुलेंगे, ताकि आम लोगों को रांची जाकर शिकायत करने की बजाय सुविधा अनुसार संबंधित जिला नजदीकी जिले के थानों में रिश्वत मांगने वालों के खिलाफ शिकायत कर सकते हैं.

धनबाद के निगरानी एसपी धनबाद के अलावा बोकारो गिरिडीह जिले का काम देखेंगे. एसपी तीन जिलों में होने वाली एफआईआर कार्रवाई का काम देखेंगे. उक्त बातें निगरानी आईजी मुरारी लाल मीणा ने कला भवन में धनबाद नगर निगम द्वारा आयोजित भ्रष्टाचार उन्मूलन अभियान कार्यक्रम के दौरान कही. आईजी ने कहा कि पिछले एक साल में राज्य के विभिन्न जिलों से रांची निगरानी थाने में 50 केस दर्ज हुए हैं.

Web Title : MONITORING POLICE STATION WILL OPEN SOON IN DHANBAD