नक्सली बंदी को लेकर रेलवे में हाई अलर्ट

धनबाद : सोमवार और मंगलवार को नक्सलियों ने बंद का ऐलान किया है. इस सलसिले में रेलवे को हाई अलर्ट किया गया है. ट्रेनों की रफ्तार घटा दी गई. राजधानी समेत अन्य ट्रेन रात में 60 किमी की रफ्तार से चल रही हैं. ट्रेनों में एस्कॉर्ट पार्टी की संख्या बढ़ा दी गई है. आरपीएफ रेल थानों के अफसरों तथा जवानों को नक्सलियों की गतिविधि पर पैनी नजर रखने को कहा गया है.

इधर, धनबाद पुलिस और सीआरपीएफ ने संयुक्त रूप से टुंडी में एलआरपी की. इस दौरान पुलिस कई गांवों में गई. एलआरपी में डीएसपी मुकेश महतो और सीआरपीएफ के सहायक कमांडर प्रणव सहित इंस्पेक्टर और थाना प्रभारी शामिल थे. पश्चिम बंगाल, झारखंड और ओड़िशा में 3 मई की रात 12 तक नक्सलियों ने बंदी की घोषणा की है.

Web Title : HIGH ALERT AT RAILWAY STATIONS DUE TO MAOIST CAPTIVITY