होल्डिंगटैक्स बकायदारों को नोटिस जारी

धनबाद : होल्डिंगटैक्स बकाया रखने वाले और यूजर चार्ज नहीं देने वाले बकायदारों का अब निगम खाता फ्रीज करेगा. उप नगर आयुक्त अनिल कुमार यादव ने मंगलवार को बताया कि एक सौ से अधिक बकायदारों को नोटिस भेजा गया है, लेकिन नोटिस भेजने के बाद भी वे बकाया का भुगतान करने नहीं रहे हैं.

ऐसे लोगों की सूची सभी बैंकों को भेजी जाएगी और बैंक से एकाउंट नंबर लिया जाएगा और उसके बाद उसे फ्रीज करने की कार्रवाई शुरू की जाएगी. यूजर चार्ज नहीं देने वाले गार्डन सिटी के सचिव के साथ सिटी सेंटर के दुकानदारों को भी नोटिस भेजा गया है. कचरा उठाव के लिए अब यूजर चार्ज देना होगा.

Web Title : HOLDING TAX NOTICES ISSUED TO DEFAULTERS