आरआईएल अधिकारियो का आईएसएम् में प्रशिक्षण

धनबाद : रिलायंस इंडस्ट्री लि के दर्जनभर पेट्रो अधिकारी आइआइटी (आइएसएम) में चार हफ्ते की ट्रेनिंग ले रहे हैं. पेट्रोलियम इंजी. विभाग में इनकी ट्रेनिंग सोमवार से शुरू हो गई. इसका उद्घाटन निदेशक प्रो डीसी पाणिग्रही व कंपनी के सह प्रोडक्शन हेड पीके वर्मा ने किया.

ट्रेनिंग कैंप का मुख्य उद्देश्य कंपनी अधिकारियों को पेट्रोलियम सेक्टर की नयी चुनौतियों से अवगत कराना है. उन्हें मुख्य रूप से डिलिंग, उत्पादन व भंडारण तकनीक में आ रहे बदलावों की ट्रेनिंग दी जाएगी.

मौके पर प्रो. अर्चना, प्रो पीके पाठक, प्रो टी कुमार, प्रो वीपी शर्मा, प्रो एस के सिन्हा तथा आरआइएस की ओर से सुशांत सरकार, शिव प्रसाद, प्रो ए के वर्मा आदि मौजूद थे.

Web Title : ISM TRAINING IN RIL OFFICIALS