बोर्ड की बैठक में पार्षद व जेई में नोकझोंक

मैथन :  चिरकुंडा नगर पंचायत बोर्ड की बैठक में गुरुवार को पार्षद व जेई में नोकझोंक हुई. योजनाओं पर मंथन के दौरान हर वार्ड में बनने वाली पीसीसी सड़कों की सूची वार्ड पार्षदों से मांगी गई. पार्षदों ने कहा कि सूची उपलब्ध करा दी है लेकिन जेई ने निरीक्षण नहीं किया.

इस पर वार्ड पार्षद व जेई के बीच नोकझोंक हुई. पार्षदों को जानकारी दी गई कि जिला खनन फाउंडेशन ट्रस्ट ने नगर पंचायत को 10 करोड़ की राशि उपलब्ध कराई है.

चापाकल के लिए 18 लाख की राशि आवंटित की गई है. कचरा के उठाव के लिए दो ऑटो टिपर, जेसीबी मशीन, डंप फ्लशर मशीन की खरीदारी होगी.

सफाई कर्मियों को ड्रेस कोड उपलब्ध कराने की बात कही गई. नगर पंचायत क्षेत्र में बस स्टैंड, टेंपो स्टैंड की नीलामी की अवधि 31 मार्च को समाप्त हो रही है. \

Web Title : IN THE BOARD MEETING THE COUNCILOR