धनबाद : दत्तोपंत ठेंगड़ी रोजगार मेला का आयोजन बरटांड़ नियोजन कार्यालय में हुआ है. मेला का उदघाटन उपायुक्त ए.दोडडे एवं टुंडी विधायक राज किशोर महतो के हाथो दीप जलाकर किया गया. मेला में नियोजको के लिए 30 स्टाल बनाये गये है. मेले में बेरोजगारो के लिए करीब 33 नियोजको की 12 हजार से अधिक रिक्तियां हैं.
निबंधन के बाद आज अभ्यार्थियों की कांसिलिंग हो रही है एवं कई अभ्यार्थियों को विभिन्न कंपनियों में चयन करने के बाद उपायुक्त के हाथो नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया. उपायुक्त ने इस उदघाटन के दौरान अभ्यार्थियों से अपने शैक्षनिक योग्यता के अनुसार विभिन्न कंपनियों के काउंटर में आवेदन जमा करने की अपील की.
विधायक राज किशोर महतो ने अपने संबोधन में कहा कि बहुत पहले केवल सरकारी स्तर पर बहुत ही कम पैमाने पर रिक्तियों की जगह हुआ करती थी. आज के समय में बड़ी -बड़ी नीजी कंपनियां भी इस क्षेत्र में इच्छुक हो रही है और उनके माध्यम से बेरोजगारो को बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसर मिल रहे हैं.