इंडक्शन मीट हुई अभिभावकों और आइएसएम कॉलज प्रबंधन के बीच

धनबाद : धनबाद के आईआईटी आइएसएम में इस बार दाखिला लेने वाले 880 छात्रों ,उनके अभिभावकों और कॉलज प्रबंधन के बीच इंडक्शन मीट हुयी. देश के विभिन्न राज्यों से आने वाले छात्रों और उनके अभिभावकों  में गजब का उत्साह देखने को मिला. कॉलेज की व्यवस्था इसकी
बिल्डिंगों को देखकर अधिकांश आश्चर्य चकित रहें.

कई अभिभावकों और छात्रों ने बताया की आइएसएम से आईआईटी करने की हकीकत को एक सपने को सच होने के जैसा बताया. वहीँ कुछ अभिभावकों ने प्रथम वर्ष के छात्रों को रहने के लिए आवंटित किये गए हॉस्टल के कमरों के संकीर्ण होने और एक छात्र की छमता वाले रूम में दो छात्रों को रखने का आरोप लगाते हुए कॉलेज  प्रबंधन के खिलाफ आवाज उठाई और बताया की इस तरह के माहौल में बच्चे का पूरा का पूरा साल ख़राब होने का डर बना रहेगा.

हालाँकि इस विषय में कॉलेज निदेशक ने कुछ नही कहा लेकिन छात्रों को वर्ल्ड क्लाश की डिग्री एवं सम्मान मिलने की बात को दुहराया. आपको बता दें की एक लम्बी लड़ाई के बाद धनबाद  के इंडियन स्कुल ऑफ़ माइंस  को इसी वर्ष आईआईटी का दर्जा केंद्र सरकार से  मिली है .

Web Title : INDUCTION MEET HELD BETWEEN PARENTS AND ISM COLLEGE MANAGEMENT