बुनियादी सुविधाओं से मरहूम रहा है धनबाद नगर निगम क्षेत्र: चन्द्रशेखर अग्रवाल

धनबाद : धनबाद नगर निगम चुनाव के मेयर प्रत्याशी चंद्रशेखर अग्रवाल नगर निगम क्षेेत्र के विभिन्न इलाकों में सघन जनसम्पर्क अभियान चलाया.

वे कचहरी, विशुनपुर, कोरंगा बस्ती, माडा कार्यालय, बीएसएनएल कार्यालय, पोस्ट आॅफिस, सिन्दरी, जयप्रकाश नगर के आस—पास के क्षेत्रों एवं झरिया के विभिन्न इलाकों में घूमकर लोगों से मिले और अपने चुनाव चिन्ह बल्ला छाप पर वोट देने की अपील की.

उपरोक्त क्षेत्रों में जनसम्पर्क के दरम्यान जनता को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि धनबाद नगर निगम क्षेत्र में लोगों को बुनियादी सुविधाएं भी मयस्सर नहीं हुईं, समूचित विकास तो दूर की बात है.

अब समय आ गया है कि नगर निगम क्षेत्र की तकदीर बदलेगी और सकारात्मक परिवर्तन की हवा तेजी से चलेगी.

उन्होंने यह भी कहा कि धनबाद नगर निगम क्षेत्र का विकसित होना तय है, केवल जनता का साथ आवश्यक है.

 

मंत्री सरयू राय से लिया जीत का आशीर्वाद

झारखंड सरकार के खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले और संसदीय कार्य मंत्री सरयू राय से सर्किट हाउस में मिलकर जीत का आशीर्वाद लिया.

 

अधिवक्ताओं का मिला समर्थन

जनसंपर्क अभियान के दौरान व कोर्ट परिसर में अधिवक्ताओं से मिले और उनसे समर्थन मांगा. वकीलों ने भी समर्थन देने का भरोसा दिया.

 

वैश्य समुदाय के लोगों से मिले

तेलीपाड़ा में वे वैश्य समुदाय के लोगों से मिले और उन्हें संबोधित किया.

 

सड़क की हालत देख हुए दुखी

जनसम्पर्क अभियान के दौरान विशुनपुर में अत्यंत खराब सड़क देख वे बेहद दुखी हुए.

वहां के लोगों से उन्होंने कहा कि धनबाद में विकास की वास्तविकता का अंदाजा इस सड़क की हालत को देखकर लगाया जा सकता है.

 

गाड़ी छोड़ बाइक पर बैठकर लोगों के बीच गए

विशुनपुर इलाके में जर्जर सड़क पर जब गाड़ी चलनी मुश्किल हो गया तब वे गाड़ी को छोड़ बाइक पर बैठकर आस—पास के क्षेत्र में घूमे.

 

चुनावी कार्यालयों का उद्घाटन

शनिवार को मनईटांड़ एवं जेसी मल्लिक रोड में शेखर अग्रवाल ने अपने चुनावी कार्यालय का उद्घाटन किया.

 

इंडस्ट्री हाउस एवं झारखंड वैश्य संघर्ष मोर्चा ने दिया समर्थन

इंडस्ट्री हाउस, शांति भवनद् एवं झारखंड वैश्य संघर्ष मोर्चा ने शेखर अग्रवाल को मेयर पद के लिए चुनाव में पूरी तरह समर्थन देने की घोषणा की है.

 

जनसम्पर्क अभियान में ये साथ थे

जनसंपर्क अभियान में वासुदेव गोरांग, रोशन, विकास साव, विवेक गुप्ता, बीजू पटनायक, अर्जुन खत्री, संजय झा, अशोक सिंह, निताई रजवार, रूपेश सिन्हा, अरुण राय, पप्पू पंडित, प्रभाष अग्रवाल, राजकुमार सिंह समेत सैंकड़ों समर्थक साथ थे.

 

चुनाव अभियान समिति का हुआ गठन

उन्होंने चुनाव अभियान समिति का गठन कर लिया है. इस संबंध में जिम्मेवार लोगों की सूची जारी कर दी गयी है.

चुनाव प्रभारी सत्येन्द्र कुमार, संयोजक अरुण रॉय, सह संयोजक रुपेश सिन्हा, सह संयोजक मिथिलेश झा, सह संयोजकर मुदिका पासवान, चुनाव एजेंट भगीरथ रॉय, कार्यकर्ता आवास एवम भोजन अभिजीत अग्रवाल, वाहन सह प्रिंटिंग प्रमोद, मीडिया सह प्रचार रुपेश सिन्हा, सह प्रमुख एजाज़ अहमद, फैक्स एवं नगर सज्जा विपिन अग्रवाल, लेखा जोखा सांवर अग्रवाल सह प्रमुख रवि राज, प्रशासनिक समन्वयक सुखेश कुमार, सह समन्वयक राजकुमार चौरसिया, कार्यक्रम समन्वयक मिथिलेश झा, सुरेश मंडल, धनबाद विधानसभा प्रभारी प्रमोद झा, धनबाद प्रखंड प्रभारी अशोक सिन्हा, सिंदरी एवं झरिया प्रखंड प्रभारी प्रभाष अग्रवाल व गौतम मंडल, झरिया नगर प्रभारी मुकेश सिंह, कतरास संयोजक प्रभात मिश्रा, धनबाद नगर संयोजक सुनील कुमार, धनबाद प्रखंड संयोजक रजनीश तिवारी, झरिया नगर संयोजक परमहंस सिंह, झरिया प्रखंड संयोजक अनिल सिंह, सिंदरी नगर संयोजक बीजू पटनायक व अरविन्द खत्री.

Web Title : INFRASTRUCTURES LAKE IN DHANBAD MUNICIPAL AREA : CHANDRASHEKHER AGRAWAL