प्रतिस्पर्धा एवं मौज-मस्ती का समन्वित रूप रहा समर किड्स कैम्प-2015

झरिया : इसमें एक-दूसरे से अच्छा करने की होड़ थी, तो कुछ नया जानने का कौतुक, भीड़ में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की इच्छा थी, तो मस्ती में डूबने की ललक भी. यह नजारा था मायुसं द्वारा आयोजित समर किड्स कैम्प-2015 का. बच्चों की मनोभावना का विविध स्वरूप यहां एक साथ देखने को मिला.

गत 14 मई को, मारवाड़ी युवा संगठन (झरिया शाखा) ने, झरिया के श्री अग्रसेन भवन में समर किड्स कैम्प-2015 आयोजित किया था, जो सुबह नौ बजे से शाम छः बजे तक चला. कार्यक्रम का उद्घाटन समाजसेवी एवं मातृसदन प्रबंध कार्यकारिणी समिति के अध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल ने फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलन कर किया. इस मौके पर संबोधित करते हुए श्री अग्रवाल ने कहा कि, ‘‘बच्चे राष्ट्र की अनमोल संपत्ति हैं. उन्हें खुशी एवं मनोरंजन के पल देना हम सबका कर्तव्य बनता है. साथ ही, गुणों एवं अच्छे संस्कारों का पुट देना भी. इस तरह के कार्यक्रम बच्चों में प्रतिस्पर्धा की भावना पैदा करते हैं. समर किड्स कैम्प-2015 के आयोजन के लिए मायुसं सराहना का पात्र है.’’

कैम्प में बच्चों के लिए चित्रकला, म्यूजिकल चेयर, पासिंग द पिलो, क्विज जैसी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया था. नृत्य एवं योग शिक्षा भी दी गयी. चित्रकला प्रतियोगिता के अन्तर्गत प्रतिभागियों को तीन वर्गों में बांटा गया था. पहले गु्रप में केजी से तृतीय कक्षा तक के बच्चे, दूसरे गु्रप में चतुर्थ से सप्तम कक्षा तक के बच्चे एवं तीसरे गु्रप में अष्टम से दशम कक्षा तक के बच्चे शामिल हुए. चित्रकला प्रतियोगिता में, पहले गु्रप में रिशिका अग्रवाल ने प्रथम, मोहित अग्रवाल ने द्वितीय व पलक अग्रवाल ने तृतीय स्थान हासिल किया. दूसरे गु्रप में खुशी अग्रवाल, गर्व सांवरिया व वंश अग्रवाल क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहे. तीसरे गु्रप में दिव्या दत्ता ने प्रथम, मुस्कान केडिया ने द्वितीय और आदित्य मोदी ने तृतीय स्थान पाया.

चित्रकला प्रतियोगिता के बाद म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. केजी टू से प्रथम कक्षा वाले गु्रप में सिमरन ने प्रथम, रवि ने द्वितीय और जयंत ने तृतीय स्थान हासिल किया. द्वितीय से तृतीय कक्षा वाले गु्रप में कृष्णा, पलक एवं मुस्कान क्रमशः पहले, दूसरे और तीसरे पायदान पर रहीं. चतुर्थ से पंचम कक्षा वाले गु्रप में महेन्द्र, अनिरूद्ध एवं कौशिकी क्रमशः पहला, दूसरा और तीसरा स्थान पाने में कामयाब हुईं. षष्ठम से सप्तम कक्षा वाले गु्रप में हार्दिक ने प्रथम, निखिल ने द्वितीय एवं यश ने तृतीय जगह पायी. अष्टम से दशम कक्षा वाले गु्रप में श्याम, मुस्कान एवं अक्षत टाॅप थ्री बने. क्विज प्रतियोगिता में अनिरूद्ध, छवित, अश्विन, पलक, मुस्कान, हार्दिक आंचल एवं सार्थक विजेता बने. पासिंग द पिलो प्रतियोगिता में केजी से पंचम कक्षा वाले गु्रप में कौशिक ने प्रथम, अनिरूद्ध ने द्वितीय एवं महेन्द्र ने तृतीय स्थान पाया. षष्ठम से दशक कक्षा वाले गु्रप में यश, कौशिक एवं अक्षत टाॅप थ्री रहे. केवल बालिकाओें की श्रेणी में खुशी और वैष्नवी, वहीं, केवल बालकों की श्रेणी में अश्विन एवं यश विजेता बने.

प्रतियोगिता के बाद, योग की शिक्षा बच्चों को दी गयी. शिक्षक की भूमिका में अमित साव थे. उन्होंने योग के साथ-साथ योग के महत्व से भी बच्चों को परिचय करवाया. दूसरी ओर, दीपक अग्रवाल ने बच्चों को नृत्य के हुनर सिखाये. कुल मिलाकर, समर किड्स कैम्प-2015 ज्ञान एवं मनोरंजन का मिश्रण रहा, जिसका लुत्फ बच्चों ने खूब उठाया. कार्यक्रम में कुल 105 बच्चे शामिल हुए. विजेताओं को पुरस्कृत करने के अतिरिक्त अन्य सभी बच्चों को सांत्वना पुरस्कार दिया गया.  

समर किड्स कैम्प-2015 के सफल आयोजन में मायुसं के अध्यक्ष पवन अग्रवाल, उपाध्यक्ष रवीन्द्र लिल्हा, सचिव मनीष मित्तल, कोषाध्यक्ष रौनक अग्रवाल, जनसंपर्क पदाधिकारी रवि कुमार अग्रवाल, दिनेश शर्मा, राहुल मित्तल, गौरव अग्रवाल, रवि अग्रवाल, मधुसूदन लोयलका, विनय अग्रवाल, आलोक अग्रवाल, दिनेश अग्रवाल, पीयूष अग्रवाल, नितिन चैधरी, नितेश बंसल, प्रवीण सांवतियां, प्रिंस कथुरिया, शंकी अग्रवाल समेत संगठन के तमाम पदाधिकारियों एवं सदस्यों की अहम भूमिका रही.

Web Title : SUMMER CAMP ORGANIZED BY MARWARI YUVA SANGATHAN JHARIA