जमीन विवाद में लाठी—डंडे से प्रहार कर किया जख्मी

धनबाद : धनबाद के मनोरम नगर निवासी देवाशीष व उनके परिवारवालों ने शिवजी पाण्डेय व उनके बेटों पर मारपीट का आरोप लगाते हुए धनबाद थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है.

शिवजी पांडेय देवाशीष का पड़ोसी है.

शिकायत पत्र में देवाशीष ने कहा है कि आने—जाने में सुविधा के लिए वे अपने 3 फीट के दरवाजे को बढ़ाकर 8 फीट करना चाहते हैं.

इसके लिए धनबाद एसडीओ ने अनुमति भी दे दी है.

शुक्रवार को जैसे ही दरवाजे का काम शुरू हुआ शिवजी व उनके बेटों ने लाठी—डण्डे से प्रहार कर जख्मी कर दिया.

लिखित शिकायत में उन्होंने शिवजी पांडेय व उनके बेटों पर दबंगई का भी आरोप लगाया है.

Web Title : INJURIES IN LAND DISPUTE

Post Tags:

land dispute