नगर निगम मेयर व उपमेयर में अंदरूनी तकरार

धनबाद: धनबाद नगर निगम के मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल व उपमेयर एकलव्य सिंह में अंदरूनी तकरार चल रही है.निगम के साफ-सफाई को लेकर दोनों एकमत नहीं हैं. शुक्रवार को नगर निगम कार्यालय में उप मेयर एकलव्य सिंह ने पत्रकार वार्ता में कहा कि मात्र दस दिन साफ-सफाई कर चैदह एनजीओ ने करोड़ो रूपये का बिल सौंपा है.

करोड़ों रूपये बिल सौंपे पर उप मेयर ने नाराजगी जाहिर की है. पत्रकार वार्ता में साफ-साफ उन्होंने कहा कि एनजीओ का काम संतोष जनक नहीं है. साफ-सफाई के मामले में कुछ पार्षदों ने भी असंतुष्टि जाहिर की है. जांच में सही पाए जाने पर ही बिल का भुगतान किया जाना चाहिए.

जांच में सही नहीं पाए जाने पर ही बिल का भुगतान रोक देना चाहिए. साफ-सफाई के मामले में उप मेयर ने आगे कहा कि कुछ ब्लैकलिस्टेड एनजीओ को भी साफ-सफाई का काम दिया गया है.एनजीओ के बिल का भुगतान मात्र दस दिन सफाई करने के बाद कर देना सरासर अनुचित है.

वहीं मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल ने कहा कि दस दिन सफाई करने के बाद एनजीओ द्वारा दिए गए बिल सही है. एनजीओ ने काम किया है अतः बिल का भुगतान भी किया जाना चाहिए.उप मेयर ने कहा कि साफ-सफाई को लेकर बड़ी सफाई कंपनियों से बातचीत चल रही है, पचास से साठ लाख रूपये प्रतिमाह में सफाई का जिम्मा लेगी.

 

Web Title : INTERNAL BICKERING BETWEEN MAYOR AND DEPUTY MAYOR