जदयु की बैठक में उठी चालक गोलीकांड की सीबीआई से जांच की मांग


धनबाद : धनबाद जिला जनता दल ( यु ) की एक बैठक जे सी मल्लिक रोड हीरापुर में हुई .बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष राज कुमार सिंह ने की . बैठक में पिछले दिनों राजगंज में ट्रक चालक पर हुई गोलीबारी की घटना की निंदा की गई .
साथ ही दोषियों पर शीघ्र कार्रवाई पर बल दिया गया.

जिला अध्यक्ष ने कहा की जी टी रोड पर रात भर ट्रक चालकों से पैसा वसूला जाता है. और इसमें पुलिसवालन की मिलीभगत रहती है. इसमें बाघमारा डीएसपी और हरिहरपुर थाना के प्रभारी का विशेष तौर पर योगदान है. अपराधियों द्वारा जिस चालक को गोली मरी गयी थी उसने पैसे देने से इंकार किया ऐसा प्रतीत होता है.

जदयु राज्यपाल से मांग करती है की चालक गोली कांड की जांच सीबीआई  से करने एवं बाघमारा डीएसपी और हरिहरपुर थाना प्रभारी को बर्खास्त किया जाना चाहिए .बैठक में रंगनाइका बोस .स्म्रितिकांत सिंह, राहुल महतो ,शंकर विद्यार्थी
आर.एस .वर्मा , नौसाद आलम , उपेन्द्र कुमार उपस्थित थे.

Web Title : JDU DEMANDS FOR CBI PROBE INTO TRUCK DRIVER FIRING.