ओम बेस्को प्रबंधन के खिलाफ झामुमो कार्यकर्ताओं ने दिया धरना

धनबाद : सूत्री मांगो को लेकर झारखण्ड मुक्ति मोर्चा के बैनर तले झामुमो कार्यकर्ताओं ने झामुमो नेता अशोक मंडल के नेतृत्व में मुगमा स्थित ओम बेसको रेल कारखाना के समक्ष अनिश्चितकालीन धरना पर बैठ गए
है. झामुमो नेता अशोक मंडल ने कहा कि जब तक प्रबंधन उनकी मांगो को मान नहीं लेती तब तक धरना जारी रहेगा.

इधर प्रबंधन के खिलाफ लोगों ने जमकर नारेबाजी भी किया. 14 सूत्री मांगो में मुख्य रूप से स्थानीय कुशल और अकुशल बेरोज़गारों को प्राथमिकता के तहत नौकरी देने की मांग है. अशोक मंडल ने बताया कि हमारी यह लड़ाई कोई नई लड़ाई नहीं है जब कारखाना का नीव दिया गया था तब से हमलोगों की एक ही मांग है स्थानीय बेरोज़गारों को नौकरी देना.

इस क्षेत्र में इस कारखाना के लगने से लोगों में काफी उम्मीदें लगी हुई है. उन्होंने कहा कि इसको लेकर हमलोगों ने जिला प्रशासन को सूचित कर रखा है ,जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होगी तब तक धरना जारी रहेगा.

Web Title : JMM ACTIVISTS DID DHARNA AGAINST OM BESCO MANAGEMENT