मैथन में दुकान का शटर तोड़कर डेढ़ लाख की चोरी

मैथन : बीती रात करीब दो बजे चोरों ने चिरकुंडा थाना अंतर्गत पंचेत रोड स्थित श्याम सुन्दर अग्रवाल के कपड़ा की दूकान का शटर तोड़कर पांच हज़ार रूपये नगद समेत डेढ़ लाख की साड़ी चोरी कर फरार हो गए.

सुचा मिलते ही चिरकुंडा पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गयी. बताया जा रहा कई की बीती रात लगभग दो बजे अपराधी दूकान का शटर तोड़कर अन्दर घुसे थे. और घटना को अंजाम देकर फरार हुए है.

चिरकुंडा थाना के अवर निरीक्षक एस.एन पावरिया भी घटना स्थल पर पंहुचे थे जिन्होंने जल्द मामले का उद्भेदन कर अपराधी को पकड़ने का भरोसा दिया

Web Title : MAITHAN THEFT HALF MILLION IN THE STORE