जमायत उलमा झारखंड ने राष्ट्रीय एकता का नारा बुलंद किया

धनबाद : जमायत उलमा झारखंड के सम्मेलन में मौलाना सैयद असजद मदानी ने संयुक्त राष्ट्रीयता का नारा दिया.

सम्मेलन में झारखंड के सभी जिलाध्यक्ष, सचिव, कार्यसमिति के सदस्य, प्रतिनिधियों और विशेष आमंत्रित सदस्यों ने भाग लिया है.

सम्मेलन में देश की कमजोर पड़ती राष्ट्रीय एकता को मजबूत बनाने पर जोर दिया गया और यह भी गौर फरमाया गया कि मुसलमान का मतलब आतंकवादी नहीं है.

उन्होंने कहा कि आतंकवाद के नाम पर मुसलमानों से ज्यादती की जाती है.

असल अपराधी को छोड़ पुलिस मुसलमानों को पकड़ती है.

संगठन की लंबी लड़ाई के बाद 71 मुसलिम युवा बरी हुए.

इनमें से 16 को फासी की सजा हुई थी.

जमायत उलमा झारखंड के महासचिव मुफ्ती शहाबुद्दीन काशमी ने कहा कि राष्ट्रीय एकता कार्यक्रम को पूरे राज्य में आंदोलन का रूप दिया जाएगा.

Web Title : JAMIAT ULEMA JHARKHAND TALKED OF NATIONAL UNITY